निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा अशंकालिक अनुदेशकों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है, जिसमें अनुसार विज्ञापन सम्बन्धी कार्यवाही दि0 25-02-2013 को ही की जानी है। विदित है कि अनुदेशकों के चयन पर अपर निदेशक द्वारा रोक लगा दी गई थी, परन्तु अब अनुमति मिल जाने की स्थिति में उक्त कार्यवाही समयान्तर्गत प्रारम्भ किये जाने की जानकारी है। अद्यतन जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, जिसका विज्ञापन 25 फरवरी को किया जायेगा। जानकारी के अनुसान जनपद के 122 पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिन्हित कर लिये गये है, जिनमें 100 से अधिक छात्रों का नामांकन है। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी आदेश के क्रम में आवेदन ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 23 मार्च 2013 है।
अशंकालिक अनुदेशकों के पद एवं शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-
1- कला विषय हेतु अनुदेशक – इण्टरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बी0ए0 अथवा ड्राइंग अथवा पेन्टिंग के साथ बी0ए0 अथवा इण्टरमीडिएट के साथ विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा प्रदत्त कला विष्ाय में विशेष उपाधि अथवा डिप्लोमा
2-स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक – स्नातक तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्विद्यालय द्वारा प्रदत्त व्यायाम शिक्षा में उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष योग्यता
3-कार्य शिक्षा अनुदेशक –उक्त में 04 प्रकार के अनुदेशक भर्ती किये जायेगें –
अ- कम्प्यूटर शिक्षा – शैक्षिक अर्हता बी0एस0सी0 इन कम्प्यूटर साइन्स अथवा बी0सी0ए0 अथवा डीओईएसीसी से ‘ए’ लेवेल कोर्स के साथ स्नातक
ब- ग्रहशिल्प एवं सम्बन्धित कला – ग्रह विज्ञान या ग्रह अर्थशास्ञ या घरेलू विज्ञान या ग्रह कला में स्नातक
स- उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण – बी0एस0सी0 क़्रषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा- बीएससी कृषि के साथ
आयु की गणना – 01 जुलाई 2012 से न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष, आरक्षित वर्ग के श्रेणियों को नियमानुसार छूट
मानदेय – अधिकतम मानदेय रू0 7000/- कुल 11 माह हेतु
निर्धारित शुल्क – अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रू 100 व अन्य के लिए 200/-
आवेदन की प्रक्रिया – सभी आवेदन ऑनलाइन विज्ञापन के आधार पर किये जायेगें तथा ऑन लाइन आवेदन की शर्ते पूर्व में टी0ई0टी0प्रशिक्षु भर्ती की तरह होगीं
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 25-02-2013
ऑन लाइन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि – 21-03-2013
ई-चालान आवेदन की अन्तिम तिथि – 23-03-2013
आरक्षणवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि – 08-04-2013
जिला चयन समिति द्वारा काउन्सलिंग तिथि – 30-04-2013
विद्यालयों में तैनाती की तिथि – 01-07-2013