घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं लिखी पुलिस ने लूट की एफआईआर

Uncategorized

shera1KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : अपराधियों पर पुलिस दहशत न बनाकर उल्टा पीड़ित पर ही अपनी खाकी का खौफ दिखाना पुलिस का अब दायें हाथ का खेल होता जा रहा है। एक तरफ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के सख्त निर्देश हैं कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर त्वरित शिकायत दर्ज होनी चाहिए। लेकिन इसके बावजूद भी 24 घंटे से अधिक समय होने के बाद कमालगंज पुलिस ने बीते बुधवार की शाम हुई गुरसहायगंज निवासी शेरा के साथ लूट के सम्बंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

[bannergarden id=”8″]

24 घंटे से अधिक समय हो चुका है। पुलिस है कि शिकायत रजिस्टर में लूट जैसी संगीन बारदात दर्ज करके अपना बैड वर्क दिखाना नहीं चाहती। बुधवार की शाम गुरसहायगंज के रामगंज निवासी शेरा अपने दो साथियों के साथ फर्रुखाबाद कार खरीदने के लिए आ रहा था तभी कमालगंज थाने के अन्तर्गत बघार पुल के निकट कुछ अज्ञात बदमाशों ने उससे 82 हजार रुपये लूट लिये थे। अनजान शेरा घटना की जानकारी देने बुधवार को ही गुरसहायगंज थाने पहुंच गया। लेकिन घटना कमालगंज क्षेत्र की होने की बजह से गुरसहायगंज थाने से उसे पुनः कमालगंज के लिए भेज दिया गया। पीड़ित ने बुधवार को ही थाना कमालगंज पहुंचकर देर शाम लूट की घटना के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज किये जाने को लेकर तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे बाद भी शेरा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। इस सम्बंध में जब थानाध्यक्ष कमालगंज से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।