गंगा नहाने आये श्रद्धालुओं की गाड़ी खड्ड में गिरने से चालक की मौत

Uncategorized

mratakफर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लागंज के ग्राम गोरा निवासी 40 वर्षीय चालक सत्येन्द्र की उस समय मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी जब वह गंगा नहाकर वापस जा रहा था। शव को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।

गुरुवार प्रातः कमांडर कार संख्या यूपी 31/3153 लेकर चालक सत्येन्द्र अपने गांव के ही घनश्याम व एक अन्य महिला सरस्वती के साथ गंगा स्नान करने के लिए आया था। वापसी में जाते समय अल्लागंज थाने के ग्राम ततियारी के निकट गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे घनश्याम के अलावा सत्येन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां सत्येन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″]

मृतक चालक सत्येन्द्र के भाई शैलेन्द्र ने बताया कि उसको फोन द्वारा किसी कार सवार ने सूचना दी थी। जिसके बाद परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया।