सचिन के टिकट पर अलीगंज के बाद अब कमालगंज में भी विरोध

Uncategorized

arshad zamal siddiqueकमालगंज (फर्रुखाबाद): समाजवादी पार्टी से भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी को सपा से लोकसभा की टिकट न मिल पाने से उनके समर्थकों में रोष व्याप्त है। अरशद जमाल सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में एक बैठक की। बैठक में समर्थकों ने जमकर भड़ास निकाली। विदित हो कि जनपद से सचिन यादव लव को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर इससे पूर्व अलीगंज से भी विरोध के स्वर उठाये जा चुके हैं।

समाजवादी पार्टी से जनपद में राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव लव को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर सबसे पहले पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज से विरोध के स्वर गूंजे तो जनपद में भी इसकी सुगसुगाहट नजर आयी। लेकिन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी की काफी मजबूत दावेदारी होने के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष व्याप्त है। यही कारण है कि बीते दिन सचिन यादव लव के जनपद में पहली बार पधारने के दौरान तमाम सपाई मौजूद रहे लेकिन जमालुद्दीन सिद्दीकी व उनके पुत्रों के अलावा उनका कोई भी समर्थक इस दौरान नजर नहीं आया।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में मंगलवार को अरशद जमाल सिद्दीकी ने बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में समर्थकों से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी की थी। लेकिन सपा मुखिया द्वारा सचिन यादव लव को जनपद का  लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने से उनके समर्थकों में काफी रोष है। क्षेत्र के लोगों में पूर्ण भरोसा था कि उनके चेहते नेता अरशद जमाल सिद्दीकी को टिकट मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि आगे की रणनीति बनायी जायेगी। उसके बाद ही क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की जायेगी।

इस दौरान सगीर अहमद, मझऊ, वसीम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अल्लारक्खा, शकील प्रधान, हारुन, बाबा जगदीशानंद, दिलीप गुप्ता, वीआईपी, इरशाद, अनीश, शकील कुरैसी आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।