गन्ना लदी ट्राली के कट मारने से टवेरा खड्ड में गिरी, चार घायल

Uncategorized

accidentफर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के जैनापुर के पास फर्रुखाबाद से जा रही एक टवेरा कार को सामने से आ रही गन्ना लदी ट्राली ने जोरदार कट मार दिया। जिससे टवेरा खड्ड में जा गिरी और उसमें बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

[bannergarden id=”8″]

पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा के गिरधरपुर निवासी विकास पुत्र श्यामबहादुर दीक्षित अपने परिजन मुन्ना दीक्षित पुत्र लज्जाराम, रामू पुत्र नरेन्द्र दीक्षित के अलावा गांव के ही आजिम खां पुत्र नईम खां के साथ फर्रुखाबाद कार ठीक कराने आये थे। वापसी जाते समय जैनापुर के निकट सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने कार में जोरदार कट मार दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गयी और पेड़ से जा टकरायी। जिससे उसमें बैठे चारो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची राजेपुर क्षेत्र की इमरजेंसी एम्बुलेंस  के पीएमटी संतोष कुमार त्रिपाठी व पायलट कुलदीप मोहन ने चारो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।