FARRUKHABAD : आगामी लोकसभा चुनाव के लिये समाजवादी पाट्री की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार क्षेत्र में आगमन पर सचिन यादव उर्फ लव को पहला झटका जनपद में घुसते ही लग गया। सपा विधायक व उनके ब्लाकप्रमुख पुत्र सहित उनके समर्थक तक सचिन के स्वागत कार्यक्रमों से नदारद रहे। शहर में कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया।
लोकसभा चुनाव का टिकट हासिल करने के बाद पहली वार घर वापसी पर मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गयीं थी। शहर में घुसते ही हरगोविंद सिंह यादव ने मुख्य मार्ग पर उनके स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। आगे बढ़ने पर बाइक एजेंसी मालिक निखिल गुप्ता के यहां भी उनका स्वागत किया गया। इसके आगे मनोज यादव की आेर से भी उनके स्वागत कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी। इस दौरान कमालगंज के लोगों ने सचिन से पीपों के पुल के स्थान पर स्थाई पुल के निर्माण का मुद्दा रखा। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के अगले दौरे में ही इस पुल के निर्माण की घोषणा करा दी जायेगी। परन्तु विद्युत कटौती की व्यवस्था से जूझ रहे कमालगंजवासियों को इस मुद्दे पर कोई आश्वासन देने से सचिन भी कन्नी काट गये।
[bannergarden id=”8″]
सचिन के स्वागत कार्यक्रमों में कहीं भी स्थानीय सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी या उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र राशिद जमाल दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आये। उल्लेखनीय है कि टिकट के दावेदारों में सपा विधायक के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी का भी नाम था।