गंगा तट पर कोटेदारों की राउटियों में सज रहे जुए के फड़

Uncategorized

kotedarFARRUKHABAD : पवित्र गंगा तट रामनगरिया को भ्रष्ट कोटेदार दूषित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोटेदारों की राउटियों में प्रति दिन जुए के फड़ सज रहे हैं। एक तरफ जहां कोटेदार लाखों के मिट्टी के तेल का बंदरबांट कर श्रद्धालुओ को नहीं बांट रहे वहीं दूसरी तरफ पवित्र गंगा तट पर जुए के फड़ सजाकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। खुलेआम सज रहे इन फड़ों को पुलिस देखकर भी अनदेखा कर रही है।

गंगा तट घटियाघाट पर सजी रामनगरिया में इस समय जहां एक तरफ दूर दराज से आकर श्रद्धालु गंगा स्नान कर पाप धोने में लगे हुए हैं दूसरी तरफ कोटेदार जुए के फड़ सजाकर पाप में गोते लगा रहे हैं। पूरे पूरे दिन कोटेदारों के अलावा अन्य लोग भी इनकी राउटियों में जुए के फड़ों पर जमकर जुआ खेल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भ्रष्ट कोटेदारों द्वारा अब तक मात्र एक चरण में ही श्रद्धालुओ को मिट्टी के तेल का आवंटन किया है। जबकि मेला अगले १० दिन में समप्ति की ओर है। अभी तीन चरणों मे मिट्टी का तेल बांटा जाना है। लेकिन कोटेदार उसमें भी बंदरबांट करने की जुगत में हैं।

[bannergarden id=”8″]

वहीं मेला रामनगरिया में जुए के फड़ों के अलावा कई अन्य तरीके के ठगी के अड्डे भी चलाये जा रहे हैं। इन पर युवाओ को शिकार बनाया जाता है। इनाम निकलने के बहाने सैकड़ों युवा इन पर दाव लगाते हैं और हार कर चले जाते हैं। जिससे एक तरफ पापों को हरने वाली गंगा स्थली पर कल्पवास कर श्रद्धालु पुण्य कमा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ अराजक तत्व ठगई, चोरी इत्यादि कर अपराध को बढ़ावा देने में जुटे हैं। लेकिन रामनगरिया मेले में सुरक्षा में लगी पुलिस यह सब जानकर भी अनजान बनी हुई है।