कक्षा 9 व 10 के एससी-एसटी छात्रों को मिलेगी दो गुना छात्रवृत्ति

Uncategorized

imagesFARRUKHABAD: कक्षा 9 व 10 में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र छात्राओं के लिए केन्द्र सरकार ने छात्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी करके दो गुना कर दिया है। इसके साथ ही दो लाख सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चों को भी इसमें पात्र माना गया है। इससे पहले सालाना आय 30 हजार रुपये रखी गयी थी। हालांकि छात्रवृत्ति अब बच्चों को 12 महीने के बजाय 10 महीने ही मिलेगी।

छात्रवृत्ति योजना के तहत अभी तक कक्षा नौ व 10 के छात्र छात्राओं को 60 रुपये प्रति माह के हिसाब से 12 माह सालाना में 720 रुपये छात्रवृत्ति मिलती थी। छात्रवृत्ति के लिए वही छात्र छात्रायें हकदार होते थे जिनके अभिभावकों की सालाना आय 30 हजार रुपये थी। भारत सरकार ने अब एससी व एसटी वर्ग के कक्षा नौ व 10 के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति बढ़ाकर 150 रुपये प्रतिमाह कर दी है। बढ़ी हुई छात्रवृत्ति 10 महीने के लिए दी जायेगी। यानी एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं को सालाना 1500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके साथ ही जिन छात्रों के माता पिता की वार्षिक आय दो लाख रुपये तक होगी उन्हें भी इसी सत्र से छात्रवृत्ति का लाभ मिलने लगेगा।

[bannergarden id=”8″]

एससी-एसटी वर्ग के छात्रवृत्ति पा चुके छात्र-छात्राओं को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति का एरियर दिया जायेगा। यानी ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति के एरियर के तौर पर इसी सत्र में और रुपये मिलेंगे। छात्रवृत्ति सरकारी, गैर सरकारी, अनुदानित, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के एससी-एसटी छात्रों को मिलेगी। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विकलांग छात्रों को भी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।