फर्रुखाबाद: आरटीआई एक्टिविस्ट एवं शिक्षक आनंद प्रकाश राजपूत की हत्या के एक सप्ताह बाद भी यद्यपि अभी तक पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया है, परन्तु शक की सुई लगातार उनके विद्यालय में ही कार्यरत शिक्षिका कांती राठौर व उसके परिवार की तरफ ही इशारे कर रही है। एक ओर जहां कांती राठौर के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के विषय में आरटीआई आवेदन डाले गये थे वहीं अब कांती राठौर की देवरानी कुन्ती राठौर के भी फर्जी प्रमाणपत्रों से शिक्षामित्र की नौकरी पा लेने के मामले का खुलासा हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुन्ती राठौर के प्रमाणपत्रों के सन्दर्भ में स्वयं आनंद प्रकाश सिंह ने सूचना के अधिकार के अन्तर्गत प्रमाण एकत्र कर लिये थे।
विदित है कि मोहम्मदाबाद विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम रामनगर कुड़रिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहे प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की बीते 7 फरवरी को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। आनंद प्रकाश सिंह के आरटीआई एक्टिविस्ट होने व उनके द्वारा फर्जी शिक्षकों के विरुद्व छेड़े गये अभियान के चलते उनकी हत्या के पीछे फर्जी शिक्षकों के गिरोह के होने की आशंका व्यक्त की गयी थी। आनंद प्रकाश सिंह ने अन्य फर्जी शिक्षकों के अतिरिक्त उनके ही विद्यालय प्राथमिक पाठशाला रामनगर कुड़रिया में तैनात सहायक अध्यापिका कांती राठौर के विरुद्व भी शिकायतें करवा रखीं थीं। इसी के आधार पर मृतक आनंद के भाई की ओर से दर्ज करायी गयी एफआईआर में कांती राठौर पर हत्या के षड्यंत्र में सम्मलित होने का संदेह व्यक्त किया गया था। पुलिस भी कांती राठौर व उसके परिवार के लोगों को संदिग्ध मानकर चल रही थी। इधर कांती राठौर की देवरानी कुन्ती राठौर जोकि मोहम्मदाबाद के ग्राम लगुनावरी में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है, के भी फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षामित्र के पद पर नियुक्ति पा लेने का खुलासा होने पर संदेह को और बल मिल गया है।
[bannergarden id=”8″]
आनंद प्रकाश सिंह की ओर से कुन्ती राठौर के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के विषय में किये गये आरटीआई आवेदन व उसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर एवं पूर्णादेवी खन्ना गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक के पत्र जेएनआई के हाथ लगे हैं। आनंद प्रकाश सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर एवं पीडी खन्ना इंटर कालेज अशोक नगर कानपुर से अलग अलग आरटीआई आवेदनों के माध्यम से कुंती राठौर पुत्री किशनलाल के हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट के प्रमाणपत्रों का सत्यापन मांगा था। आनंद प्रकाश सिंह के आवेदन के क्रम में पूर्णादेवी खन्ना गर्ल्स इंटर कालेज के पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर (द्वतीय) ने अपने पत्र संख्या सी/2699/2010-2011 दिनांक 03.02.2011 से आनंद प्रकाश सिंह को उपलब्ध करा दिया था। इस पत्र में विद्यालय ने स्पष्ट रूप से आख्या दी है कि कुन्ती देवी पुत्री किशनलाल वर्ष 1992 एवं 1994 (हाईस्कूल/इंटर) में संस्थागत/व्यक्तिगत छात्रा ही नहीं रहीं हैं। उल्लेखनीय है कि कुन्ती देवी ने स्वयं को वर्ष 1992 में अनुक्रमांक 0546521 पर 600 में से 422 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल उत्तीर्ण करना व वर्ष 1994 में अनुक्रमांक 02799332 पर 500 में से 308 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट पास करना दर्शाया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत भी की गयी थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कुंतीदेवी बाकायदा आज भी विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है।