आनंद हत्याकाण्ड: विद्यालय प्रबंधक व शिक्षामित्रों ने दर्ज कराये वयान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर कुड़रिया में तैनात रहे प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में नामजद विद्यालय प्रबंधक व शिक्षामित्रों ने पुलिस कार्यालय में अपने वयान दर्ज कराये।

विदित हो कि 7 फरवरी गुरुवार को प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के मामले में 14 लोगों के खिलाफ मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने जांच के लिए सभी 14 आरोपियों को वयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किये थे। जिस पर आनंद प्रकाश सिंह की हत्या में नामजद रामानंद बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री, सहिबाबाद प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र शशी ओझा, जय सिंह ने क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के समक्ष पहुंचकर अपने वयान दर्ज कराये।

[bannergarden id=”8″]

सूत्रों के मुताबिक क्षेत्राधिकारी ने जब शिक्षामित्र शशी ओझा से आनंद हत्याकाण्ड के सम्बंध में पूछा कि क्या वह आनंद को जानती है, तो शशी ओझा ने कहा कि हां जानती है आनंद का घर आना जाना था। उन्होंने पूछा कि क्या वह घटना के बारे में जानती थीं तो वह नकारती नजर आयीं।

वहीं जय सिंह से सीओ ने पूछा कि हत्या से पहले क्या हत्यारे आपसे मिलकर आये थे इस बात पर भी जय सिंह ने साफ नकार दिया। ं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। वह घटना स्थल पर लगभग एक घंटे बाद देखने भी गयी थे। उनके आनंद से अच्छे सम्बंध थे। जिस पर सीओ ने कहा कि जब आनंद से उनके अच्छे सम्बंध थे तो उनका नाम हत्या में क्यों आया। जिस पर जय सिंह ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है।

जिसके बाद हत्या के सम्बंध में रामानंद बालिका विद्यालय के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री से भी पूछताछ की गयी। इसके बाद तीनों लोगों को इस शर्त पर जाने दिया गया कि हत्या की जांच चलने तक उन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है।