कानपुर से सपा प्रत्याशी होंगे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Uncategorized

LUCKNOW: यूपी की औद्योगिक राजधानी कानपुर से समाजवादी पार्टी ने मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आगामी लोकसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। बॉलीवुड में मिमिकरी और कॉमेडी करके अपना अलग मुकाम बनाने वाले राजू कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले हैं।
RAJU SRIVASTAVA
सपा के इस निर्णय से कानपुर से तीन बार के वर्तमान कांग्रेस सांसद और केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल के लिए इस बार चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है। ख़ास करके तब जब 1991-1998 तक इस सीट से जीतने वाली भाजपा भी इस बार किसी कद्दावर नेता को यहां से चुनावी जंग मे उतारने की तैयारी कर रही है। पार्टी के वर्तमान विधायक सतीश महाना और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र के नाम की चर्चा चल रही है।

पिछले तीन लोकसभा चुनावों में पराजय का मुंह देखने वाली सपा ने राजू श्रीवास्तव को कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर इस सीट को हर हाल में जीतने की दिशा में पहला कदम उठाया है। इससे पहले  राजू श्रीवास्तव पूरी तरह कांग्रेस के खेमे में नज़र आये हैं कानपुर जिले से कांग्रेस के इकलौते विधायक अजय कपूर के लिए बढ़ चढ़ कर विधानसभा चुनाव में प्रचार भी किया था। इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रचार कर चुके हैं, लेकिन अब देखना यह है कि वह कांग्रेस को ही पटखनी देने में सपा के ब्रम्हास्त्र सिद्ध होते हैं या नहीं।

[bannergarden id=”8″]

सपा द्वारा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की खबर आते ही कानपुर शहर में राजू श्रीवास्तव के समर्थकों ने सड़क पर पटाखे छोड़ कर और मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई। वर्तमान में कानपुर जिले की दस विधानसभा सीटों में से पांच पर सपा का कब्जा है, चार पर भाजपा का और सिर्फ एक पर कांग्रेस काबिज़ है। कानपुर के महापौर भी भाजपा के पूर्व सांसद जगतवीर सिंह ‘द्रोण’ हैं। जहां सपा ने राजू श्रीवास्तव को कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है वहीं पूर्वांचल की गाजीपुर सीट से पहले घोषित उम्मीदवार और अखिलेश यादव सरकार में मंत्री ओमप्रकाश सिंह का टिकट काट कर पार्टी के वर्तमान सांसद राधे मोहन सिंह का नाम घोषित किया गया है जबकी पूर्वी यूपी की ही मिर्जापुर सीट से पार्टी ने वर्तमान सांसद बाल कुमार पटेल में ही फिर से विश्वास जताया है। अब तक प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 65 पर सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।