फर्रुखाबाद : विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर कुड़िरया में तैनात रहे प्रधानाध्यापक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद प्रकाश सिंह की हत्या में शामिल होने के आरोपी शिक्षक नेता को बचाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ लामबंद दिखायी दिया। इस सम्बंध में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है।
विदित हो कि बीते 7 फरवरी गुरुवार को श्यामनगर निवासी शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की कुछ फर्जी शिक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में आनंद प्रकाश सिंह के भाई सुनील कुमार ने मोहम्मदाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट में शिक्षक नेता विजय बहादुर के अलावा राजनरायन शाक्य, नरेन्द्र पाल सिंह, श्रवण कुमार, राधेश्याम शाक्य, कांती राठौर, कौशलेन्द्र सिंह, शशी ओझा, विनीत अग्निहोत्री, विजय भारद्धाज , जय सिंह, मनोज वर्मा आदि पर शक जताया गया था।
जिससे प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता अपने साथी शिक्षक की हत्या की बात भूलकर अब शिक्षक नेता को बचाने में जुट गये। जिसको लेकर बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता व शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय स्थित शिक्षक भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद सीओ मोहम्मदाबाद व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम अविलाश पटेल को ज्ञापन पत्र सौंपा।
[bannergarden id=”8″]
ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि किसी निर्दोष शिक्षक को हत्या के मामले में नहीं फसाया जाना चाहिए। हत्या की जांच निष्पक्ष रूप से की जानी चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
इस दौरान आर्येन्द्र यादव, लईक मोहम्मद, राजेश यादव, प्रमोद कुमार, अवनीश चौहान, वीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, अवनीश कटियार, अनिल कुमार राठौर, राजकुमार शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, राजकिशोर शुक्ल के अलावा शिक्षामित्र सुशील दुबे, हरीश कुमार, प्रदीप गौतम, बृजराज सिंह राजपूत, सत्येन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।