वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सुर्जन सिंह व संगीता पाल ने बाजी मारी

Uncategorized

student1 studentफर्रुखाबाद: दुर्गा नरायण पी जी कालेज फतेहगढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन कालेज प्रबंध कारिणी के सचिव राजा अजय कुमार सिंह ने किया। 800 मीटर दौड़ छात्रों में सुर्जन सिंह व छात्राओं में संगीता पाल ने प्रथम स्थान पाकर कालेज व जनपद में नाम रोशन किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ में मुन्दे सिंह प्रथम, अरविंद सिंह द्वितीय व शेर सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर छात्रा वर्ग की दौड़ में आकांक्षा दीक्षित प्रथम, संगीता देवी द्वितीय व सोनी तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग की शाटपुट प्रतियोगिता में अब्दुल शाहिल प्रथम, अर्जुन सिंह द्वितीय, अरविंद सिंह तृतीय, छात्रा वर्ग में नीतू कुमारी प्रथम, साधना द्वितीय व अलका तृतीय स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में बीए प्रथम वर्ष के छात्र सुर्जन सिंह ने प्रथम स्थान, ब्रह्मानंद ने द्वितीय, अतधेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में कुमारी संगीता पाल ने प्रथम स्थान पाकर जनपद में नाम रोशन किया, वहीं सोनी ने द्वितीय व तूजा मिर्जा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को कालेज की तरफ से पुरस्कार वितरित किये गये।

इस दौरान कालेज के प्राचार्य डा0 सचदेव, विद्या मंदिर महाविद्यालय कायमगंज के प्राचार्य डा0 वी के गुप्ता, डा0 एस सी मण्डल, स्टेट बैंक आफ इण्डिया के पर्सनल मैनेजर एवं स्टेटबैंक यूनियन के महामंत्री विजय अवस्थी के अलावा क्रीड़ा अधीक्षक डा0 मो0 हनीफ आदि मौजूद रहे।