पट्टों से दबंगों का कब्जा हटवाने की किसान यूनियन ने की मांग

Uncategorized

kisan unionफर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फतेहगढ़ स्थित जिला पूर्ति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांग रखी कि प्रशासन द्वारा की जा रही चकबंदी में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिससे चकबंदी निरस्त की जाये। इस सम्बंध में किसान यूनियन ने एक ज्ञापन पत्र मुख्य विकास अधिकारी को भी सौंपा।

[bannergarden id=”8″]

उन्होंने कहा कि विकासखण्ड कायमगंज के ग्राम बझेरा मलिक पट्टी में चल रही चकबंदी में व्याप्त भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं। जिससे चकबंदी को निरस्त किया जाये। ग्राम रामपुर माझगांव में दलित आबादी पर दबंगों का कब्जा है, कई बार जिसकी शिकायत भी की जा चुकी है। जिसे दबंगों के कब्जे से खाली कराया जाये। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 11 मार्च तक समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।

इस दौरान श्रीकृष्ण शुक्ला, रामदास, अर्चना सिंह, विशुनदयाल, शीशराम, बरजोर सिंह, बालकराम, राजीव कुमार, रामप्रताप, निरोत्तम, रामगोपाल, जोगराम, प्रेमचन्द्र, शिवराज, विपिन, राजेश, संजीव, हरिसहाय, लंकुश, गोरेलाल, रामलड़ैते, बुलाकीराम आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।