आनंद हत्याकाण्डः आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से शिक्षक धरने पर

Uncategorized

teacher1 sp sp 2फर्रुखाबाद: बीते 7 फरवरी को श्यामनगर निवासी रामनगर कुड़रिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिये जाने के मामले में फर्जी शिक्षकों के विरुद्व एफआईआर करायी गयी थी। लेकिन फर्जी शिक्षकों का मामला जगजाहिर होने के बावजूद अभी तक पुलिस ने न ही एक भी आरोपी की गिरफ्तारी की है और न ही घटना का खुलासा किया है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया है। सोमवार को शिक्षक संगठनों के वैनर तले शिक्षक धरने पर बैठे व पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को ज्ञापन सौंपा। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका तबादला हो चुका है, लेकिन जांच जारी रहेगी, जल्द ही खुलासा किया जायेगा।

रामनगर कुड़रिया के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस लगातार शिथिलता बरतती आ रही है। 7 फरवरी को घटना के समय पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि तीन दिन के अंदर घटना का खुलासा हर हाल में कर दिया जायेगा। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक खुलासे के नाम पर किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी। जबकि फर्जी शिक्षकों का मामला जनपद के सभी शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के संज्ञान में भी है। इसके बावजूद भी पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पायी है।

तीन दिन का समय बीत जाने से अब जनपद के शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया है। सोमवार को सुबह से ही शिक्षक संगठनों द्वारा बीएसए कार्यालय स्थित शिक्षक भवन पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, नगर अध्यक्ष पी आर सिंह कश्यप, जिला मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री नवीन पाल के साथ अन्य शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मृत शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह के हत्यारों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये व घटना की निष्पक्ष जांच करायी जाये। पुलिस ने तीन दिन का समय दिया था लेकिन अभी तक हत्याकाण्ड का खुलासा नहीं किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका तबादला हो चुका है लेकिन घटना की जांच में शिथिलता नहीं बरती जायेगी। जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।