जहरीली चाट खाने से पांच को फूड प्‍वाइजनिंग

Uncategorized

1 2 3 4 5फर्रुखाबाद- कमालगंज के मोहल्‍ला गांधी नगर निवासी पांच लोग जहरीली चाट खाने से बीमार हो गये। सभी को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर एक बच्‍ची असरा की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है।

मुन्‍नी बेगम पत्‍नी अब्‍दुल हक ने बताया कि गंज डुडवारा निवासी नसीब पुत्र नबी आलम रविवार को शाम पांच बजे उसके घर आये थे। शाम तकरीबन सात बजे नसीब कमालगंज थाने के निकट चाट बेंच रहे एक दुकानदार से दो आलू की टिक्‍की लेकर घर आ गये। जिसे घर में मौजूद सभी लोगों ने थोड़ा थोड़ा खा लिया था। चाट खाने के दस मिनट बाद ही ग्‍यारह वर्षीय असरा पुत्री कमरुल हक अचानक उल्‍टी करने लगी। जब तक कुछ समझ पाते तब तक घर के अन्‍य सदस्‍य राहीन अख्‍तर, नौरीन अख्‍तर पुत्री नूरुल हुसैन व असरा की मां शबाना पत्‍नी कमरुल हक के अलावा बॉबी पुत्र अब्‍दुल हक की भी तबियत भी बिगड़ गयी। तभी आनन फानन में आपात्‍कालीन एंबुलेस सेवा के ईएमटी आशीष व पायलट अरुण को सूचना दी गयी। इसके बाद सभी को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां असरा की हालत अधिक गंभीर होने पर परिजन उसे ले कर एक निजी नर्सिंग होम में लेकर चले गये। मौके पर मौजूद ईएमओ डा. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी को फूड प्‍वाइजनिंग हो गयी थी। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। असरा को परिजन अपनी मर्जी से अन्‍यत्र इलाज के लिये ले गये हैं। उसकी हालत भी सामान्‍य थी।