मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

Uncategorized

Ganga1Ganga2 Ganga3 फर्रुखाबाद: माघ मास में गंगा तट पर एक महीने तक कल्पवास करने के अलावा रविवार को मौनी अमावस्या पर जनपद व पड़ोसी जनपदों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दूर दराज से लोग सुबह चार बजे से ही ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर गंगा स्नान करने पहुंचे। मौनी अमावस्या पर ट्रेनों पर सुबह आने वाली भी काफी भीड़ नजर आयी।

हिन्दू मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान कर दान पुण्य इत्यादि से सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुना पुण्य लाभ मिलता है। जिससे मौनी अमावस्या को गंगा स्नान कर दान पुण्य करने का लोगों में रिवाज है। लोग सुबह चार बजे से ही गंगा तट घटियाघाट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। वहीं गंगा स्नान करने के बाद लोगों ने कन्याओं व बाबाओं को जलेबी खिलाकर अपने को धन्य किया। गंगा तट पर कन्याओं को जलेबी खिलाने की श्रद्धालुओं में होड़ दिखी। वहीं सुबह के वक्त कन्याओं का गंगा तट पर टोटा दिखायी दिया। कुछ श्रद्धालुओं ने गंगा में दूध व सीधा चढ़ाकर पुण्य कमाया। मान्यता है कि गंगा में दूध व आटा डालने से घर में धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। वहीं मौनी अमावस्या पर गंगा तट पर दुकानें सजाये पन्डों की भी जमकर लगी। ग्रामीण क्षेत्र से आयीं महिलायें व अन्य श्रद्धालुओं ने पन्डों को सीधा इत्यादि दान किया।

वहीं मौनी अमावस्या को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम बीते दि नही कर लिये गये थे। लेकिन कुछ ज्यादा भीड़ न जुट पाने के कारण प्रशासन को ज्यादा कवायद नहीं करनी पड़ी। फिर भी मेला में चोर उचक्कों का खूब बोलवाला रहा। गंगा तट पर स्नान करने आये राजेपुर क्षेत्र के कुल्फसिंह ने बताया कि वह गंगा स्नान करने चले गये तभी उनके पेन्ट की जेब से रुपये रखा हुआ पर्स चोरी कर लिया।