देश में अनाज की बर्बादी की लगातार आ रही खबरों के बाद आज सुप्रीम कोर्ट कढ़ा रुख अख्तियार करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर अनाज की बर्बादी पर जवाब मांगा है।
एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह गरीबी रेखा से ऊपर(एपीएल) कोटे का गेंहू सड़ रहा है उससे तो अच्छा होगा की इस गेंहू को गरीबों में बांट दिया जाए।
कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्या देश के गोदामों में गेंहू रखने की जगह नहीं है जो लाखों लोगों की भूख मिटाने वाला गेंहू सड़कों पर सड़ रहा है और बारिश में खराब हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 15 दिन में जवाब पेश करने का आदेश दिया है।