फर्रुखाबाद: बीते दिन हुई शिक्षक व आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद प्रकाश सिंह की हत्या के बाद से जहां एक तरफ शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षक खेमा सहमा हुआ है वहीं दूसरी तरफ आरोपी शिक्षकों को बचाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ पैरवी में उतर पड़ा है। जिसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंत्री से मिलकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा एसपी को सौंपे गये ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि रामनगर कुड़रिया के शिक्षक आनंद प्रकाश राजपूत की हत्या में शक के आधार पर शिक्षक शिक्षिका, शिक्षामित्र व परिषदीय कर्मचारी सहित कुल 14 लोगों को नामजद किया गया है। जिससे शिक्षक संघ मांग करता है कि हत्या की जांच में नामजद किसी भी निर्दोष शिक्षक शिक्षिका, शिक्षामित्र व परिषदीय कर्मचारी को प्रताड़ित न किया जाये।
[bannergarden id=”8″]
आरोपी शिक्षकों की पैरवी में सबसे पहले शिक्षक पीडब्लूडी गेस्टहाउस पहुंचे। जहां पर पहले पुलिस ने शिक्षकों को गेट पर ही रोक दिया। जिसके बाद नबावगंज विकासखण्ड के प्राइमरी शिक्षक संघ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने शिक्षकों के साथ पहुंचकर सांसद धर्मेन्द्र यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। एसपी से पहले घटना की जानकारी की जायेगी। उसके बाद समस्या का समाधान करवाया जायेगा।
जिसके बाद शिक्षक मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव व पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से मिले व आरोपी शिक्षकों की पैरवी की और कहा कि आनंद हत्याकाण्ड में महिला शिक्षामित्र और शिक्षकों को आरोपी बनाया गया है। जिस पर मौके पर ही मौजूद एसपी ने शिक्षकों से कहा कि दोषी कोई भी हो सकता है चाहे महिला हो या पुरुष। जांच की जा रही है जो दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। एसपी ने कहा कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश शाक्य, कायमगंज अध्यक्ष आर्येन्द्र कुमार सिंह, नबावगंज अध्यक्ष राजेश कुमार, कायमगंज मंत्री लईक मोहम्मद खां, शमसाबाद मंत्री राकेश कुमार यादव के साथ अन्य शिक्षक मौजूद रहे।