फर्रुखाबाद: बीते गुरुवार को मोहम्मदाबाद विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम रामनगर कुड़रिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के 24 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस अभी तक हवा में ही हाथ पैर मार रही है। उधर आरोपी फरार बताये गये हैं।
जांच में जुटी एसओजी पुलिस, थाना मऊदरवाजा व मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को अभी भी आनंद हत्याकाण्ड से सम्बंधित कोई भी आरोपी हाथ नहीं आया है। इस सम्बंध में मोहम्मदाबाद पुलिस ने आनंद प्रकाश के विद्यालय रामनगर कुड़रिया पहुंचकर स्कूल के बच्चों व अन्य लोगों से इस सम्बंध में पूछताछ की। लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ ही है। पुलिस सभी आरोपियों को अभी फरार बता रही है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपियों को जानकारी हुई कि उनका नाम आनंद हत्याकाण्ड में आ गया है तो सभी अपने अपने ठिकानों से खिसक गये हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस विद्यालय बंद होने को लेकर भी बहाना बना रही है। पुलिस का कहना है कि विद्यालय बंद होने से कई अध्यापक पकड़ से बाहर हैं।
[bannergarden id=”8″]
आनंद प्रकाश सिंह के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है। जिससे कुछ लोकेशन मिलने के आसार भी पुलिस को लग रहे हैं। पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ की। लेकिन सफलता के नाम पर पुलिस अभी तक बिलकुल शून्य है। इस सम्बंध में कोतवाली मोहम्मदाबाद के कार्यवाहक प्रभारी एस एस आई श्रीकांत यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिशें जारी हैं। शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
वहीं कुछ शिक्षक नेता के समर्थक मंत्री से आरोपी शिक्षक नेता के नाम को जांच से हटवाने को लेकर मिले। जिस पर मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता की। पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि जांच में नाम आने से कोई आरोपी नहीं होता। अगर शिक्षक नेता आरोपी नहीं होंगे तो पुलिस जबर्दस्ती किसी को आरोपी नहीं बनायेगी और आरोपी को बख्सा नहीं जायेगा।