लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर सैक़डों की संख्या में शिक्षा मित्रों ने एक ट्रेन रोक दी और मौके पर पहुंची पुलिस बल से भी उनकी झड़प हुई।
मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर बाद सैक़डों की संख्या में शिक्षा मित्रों ने रेलमार्ग पर ख़डे होकर दिल्ली-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन आधा घंटे रोके रखी। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल से भी धक्का-मुक्की की।
मुजफ्फरनगर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के चौकी प्रभारी गजराज सिंह ने बताया कि आंदोलनकारी शिक्षा मित्रों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना प़डा। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों को खदे़डकर रेल यातायात सेवा को बहाल कर दिया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शिक्षा मित्र वेतन वृद्धि, नियमितीकरण और सुविधाओं संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कुमार ने कहा कि फिलहाल स्थिति काबू में है। जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिक्षा मित्रों का एक दल चर्चा कर रहा है।