फर्रुखाबाद: बीते दिन फर्जी शिक्षकों के गिरोह द्वारा श्यामनगर निवासी प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या कर दिये जाने से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। शिक्षकों ने तीन दिन तक स्कूल न खोलने का निर्णय लिया है। जिससे जनपद के बेसिक स्कूलों में ताले पड़े रहे।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर कुड़रिया में तैनात रहे प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की बीते दिन उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने स्कूल से मिड डे मील का राशन लेने जा रहे थे। शिक्षक की मौत की खबर जैसे ही जनपद के अन्य शिक्षकों को लगी तो शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। शिक्षकों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए तीन दिन तक स्कूल बंद रख अपने कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
[bannergarden id=”8″]
शुक्रवार को मृतक आनंद प्रकाश सिंह के शव का पोस्टमार्टम के बाद घटियाघाट गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। जिनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में शिक्षकों के अलावा पत्रकार भी मौजूद रहे। आनंद प्रकाश सिंह शिक्षक के साथ साथ एक्टिविस्ट कार्यकर्ता थे। जो फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए थे। जिससे उनका शिक्षकों व पत्रकारों से विशेष लगाव था।