फर्रुखाबाद: गंगा तट घटियाघाट पर इस समय कल्पवासियों की भीड़ उमड़ रही है। प्रति दिन हजारों की संख्या में गंगा श्रद्धालु घटियाघाट पर अन्य जनपदों से आकर डुबकी लगा कर अपने को धन्य कर रहे हैं। वहीं मेला प्रबंधक की लापरवाही से दूर दराज से अपने वाहनों से आने वाले वाहन गंगा की रेती में जूझ रहे हैं।
चार पहिया व दो पहिया वाहनों के निकलने के लिए मेला प्रबंधक द्वारा गंगा रेती में तख्ते इत्यादि डलवाकर रोड सही करवाना था। लेकिन मेला प्रबंधक द्वारा बालू को ही रोड के नाम पर डलवा दिया गया। जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रेती में फंस जाते हैं। जिससे घंटों उन्हें निकालने में जूझना पड़ता है। जिसको प्रशासनिक अधिकारी देखकर भी अनजान बने हुए हैं। बीते दिनों मेला उदघाटन के दिन ही एडीएम की गाड़ी भी गंगा रेती में फंस गयी थी। लेकिन अपनी गाड़ी निकालने के बाद शायद उन्होंने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा कि इससे अन्य श्रद्धालुओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा होगा।