चोरी की बाइक पर पुलिस लिखकर घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज चौराहे के निकट नरकसा रोड पर पुलिस ने संदिग्ध रूप से जा रहे दो बाइक सवारों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक के साथ साथ तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये हैं।

पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी श्याम कश्यप पुत्र रामभरोसे निवासी छपट्टी मैनपुरी व महेन्द्र पुत्र रमेश दिवाकर निवासी छोटी गढ़ी साहबगंज को पुलिस ने गश्त के दौरान रोका। जांच पड़ताल करने पर आरोपी श्याम कश्यप के पास से एक तमंचा व एक पेटी में 315 के पांच कारतूस व महेन्द्र के पास से एक तमंचा व चार कारतूस बरामद कर लिये। जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि अभियुक्तों द्वारा ले जायी जा रही पल्सर बाइक संख्या यूपी 76जे 0952 एटा से चुरायी गयी थी। बाइक पर लिखा नम्बर किसी हीरोहाण्डा मोटरसाइकिल का मिला है। श्याम जाटव का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के अनुसार श्याम ने 1996 में मैनपुरी में 307 की घटना के साथ ही 1999 में छुट्टन जाटव निवासी मैनपुरी की हत्या का आरोप है। जिसमें वह 9 माह तक जेल में भी रहा। जेल से छूटने के बाद 2008 में श्याम ने मनीश कश्यप नामक एक लड़के का अपहरण करने के बाद छोड़े जाने के आरोप में भी पकड़ा गया था। अपहरण के मामले में दीपक व शेखर पर भी एटा कोतवाली में अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

[bannergarden id=”8″]

शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र वर्मा ने बताया कि दोनो आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। श्याम इसी इरादे से आया था। पुलिस ने दोनो को पहले ही दबोच लिया।

शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि दोनो आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।