पांच सफाईकर्मियों पर गिरी बर्खास्तगी की गाज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मियों का बुरा हाल है। अधिकांश ग्रामों में तैनात सफाईकर्मी गांवों में सफाई नहीं कर रहे हैं। कई सफाईकर्मियों ने तो प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों से साठगांठ कर रखी है। जिससे वह वेतन मिलने के दिन ही हस्ताक्षर कराने के दौरान देखे जा सकते हैं। बाकी दिनों में वह गांव में नहीं पहुंचते। ऐसे ही गायब रहने वाले पांच सफाई कर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की गयी है।

[bannergarden id=”8″]

बीते दिनों जिलाधिकारी की कड़ाई के बाद डीपीआरओ रामजीवन ने कुछ गांवों में सफाईकर्मियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम खुड़ना वैध के महेन्द्र कुमार, ग्राम किसरोली में शारदा, ग्राम तुर्कीपुर की बसंती देवी, मंझना के पेशकार, ग्राम अम्बरपुर की रीता वर्मा अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित मिले सभी सफाईकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की गयी है।