फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर कुड़रिया के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वर्मा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने के मामले पर शिक्षक संगठन उग्र हो गये हैं। जिसके चलते संगठन ने तीन दिन तक विद्यालय बंद रखने की घोषणा कर दी।
प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वर्मा की हत्या की खबर सुनकर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर यादव अन्य शिक्षक नेताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बीएसए के साथ साथ पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।
[bannergarden id=”8″]
संगठनों ने कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षक सुरक्षित नहीं हैं। दिन दहाड़े शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में पूरे जनपद के प्राथमिक व जूनियन स्कूलों के अध्यापक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ ने आगामी तीन दिनों तक प्रधानाध्यापक के हत्यारों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने की बात पुलिस से कही तो पुलिस ने भी तीन दिन में आरोपियों को सलाखों के पीछे करने की बात की हामी भर दी और कहा कि स्कूलों को बंद न किया जाये लेकिन शिक्षक नेता इससे आक्रोषित हो गये और उन्होंने कहा कि विद्यालय तीन दिन तक बंद रहेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो जनपद के शिक्षक बड़े आंदोलन को करने पर मजबूर होंगे।