25 सिपाहियों के हवाले मोहम्मदाबाद के डेढ़ सौ गांवों की सुरक्षा

Uncategorized

anand rajput- bsa bhagwat patelफर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद वैसे तो अपराध के क्षेत्र में अब्बल है ही, मोहम्मदाबाद के कुछ चर्चित गांवों में अक्सर हत्यायें होने का सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है। इसके बावजूद भी मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांवों की सुरक्षा में कोतवाली में महज 25 सिपाहियों की ही तैनाती बतायी गयी है।

दिन दहाड़े प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वर्मा की गोली मारकर हत्या हो जाना और पुलिस का घटना स्थल पर काफी समय के बाद पहुंचना तो एक आम बात सी लगती है लेकिन डेढ़ सौ गांवों में बसी लाखों की आबादी में मोहम्मदाबाद की पुलिस की पोल भी कहीं न कहीं खोलती है। सनसनी खेज हुई इस घटना ने एक बार फिर खाखी के खौफ पर प्रश्नचिन्हं लगा दिया।

[bannergarden id=”8″]

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में तकरीबन डेढ़ सौ ग्राम हैं। जिनमें सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी पुख्ता इंतजाम पुलिस की तरफ से नहीं किये गये हैं। आये दिन मोहम्मदाबाद क्षेत्र हत्या व लूट की बारदातें हो रहीं हैं। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही मोहम्मदाबाद के अलावा नबावगंज पुलिस पर निष्क्रियता को लेकर लताड़ लगा दी।

घटना के सम्बंध में मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की विश्वसनीयता व खाकी के खौफ पर जब सवाल खड़े किये तो अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ सौ गांव हैं, जिसमें महज 25 पुलिस कर्मियों की तैनाती कोतवाली में हैं। ऐसे में पुलिस हर जगह मौजूद नहीं रह सकती।

कई घंटे पड़ा रहा प्रधानाध्यापक का शव
फर्रुखाबाद: घटना के बाद प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए तो पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना के बाद थाना मोहम्मदाबाद से कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। मोहम्मदाबाद पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी भी घटना स्थल पर आ गये। कई घंटे इंतजार के बाद शव को ले जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित कोतवाली को निर्देशित किया लेकिन किसी पुलिसकर्मी के कान पर जू नहीं रेंगी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मदाबाद पुलिस के साथ-साथ नबावगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतुष्टि जाहिर की। पुलिस अधीक्षक के नाराज होने पर जैसे तैसे पुलिसकर्मियों ने गांव से ही चादर इत्यादि मंगाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घटना स्थल पर फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंचकर नमूने लिये।