फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मासिक स्टाफ बैठक की व वसूली के सम्बंध में सघन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने आवकारी, व्यापार कर, मनोरंजन कर, सिंचाई, नलकूप विभागों की कम वसूली पर चिंता प्रकट करते हुए माह फरवरी के अन्त तक लक्ष्य पूर्ण किये जाने के आदेश दिये।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई के विरुद्व बाढ़ सम्बंधी तैयारी बैठक के सम्बंध में अब तक बनाये गये प्रोजेक्ट का विवरण न दिये जाने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने तथा शासन को उनके विरुद्व कार्यवाही हेतु पत्र लिखे जाने के आदेश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि वे तथा उनके अधीनस्थ तहसीलदार एव नायब तहसीलदार रोज दो घंटे अपने न्यायालयों में बैठ कर राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत जिन लेखपालों ने पात्र अभ्यर्थियों की आख्या नहीं प्रेषित की है उनके विरुद्व कठोर कार्यवाही की जाये।
[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी ने कहा कि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वालों को नगरीय एवं टाउन एरियाओं में मिट्टी के तेल का वितरण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी गुलाब सिंह यादव को निर्देश दिये कि इन क्षेत्र के निवासियों के राशनकार्ड का सत्यापन सही ढंग से करायें एवं नगरीय क्षेत्र की किसी एक राशन दुकान के अन्तर्गत आने वाले कार्ड धारकों का वे स्वयं जाकर सत्यापन करें। जिससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि दुकानदार किस मात्रा में उपभोक्ताओं को राशन एवं मिट्टी के तेल का वितरण कर रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की अनियमितता यदि बरती गयी तो आपके विरुद्व निलंबन की कार्यवाही भी की जा सकती है। आप अपना स्पष्टीकरण तुरंत प्रस्तुत करें।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, कायमगंज, अति0 एसडीएम नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।