फर्रुखाबाद : अधिकारियों की शिथिलता से तहसील दिवस अब दम तोड़ता नजर आ रहा है। मंगलवार को तहसील सदर में हुए तहसील दिवस में मात्र 60 फरियादी ही जुट सके उनमें भी अधिकारियों ने 7 शिकायतों का ही निस्तारण कर पाया। देखने वाली बात है कि तहसील दिवस में लगभग प्रत्येक विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं लेकिन प्रति विभाग एक एक समस्या का भी निस्तारण नहीं हो पाता है, जिसे अधिकारियों की तहसील दिवस के प्रति शिथिलता नहीं कहा जायेगा तो और क्या कहा जायेगा।
जनपद में अधिकारी आन लाइन आवेदन से लेकर तहसील दिवस में आने वाले प्रार्थनापत्रों तक को आन लाइन चढ़ाने में हिचकिचा रहे हैं। जिससे तहसील दिवस में आने वाले ६० प्रतिशत भी प्रार्थनापत्र इंटरनेट के माध्यम से आनलाइन नहीं किये जाते। जिससे एक तरफ फरियादियों की संख्या कम कर दी जाती है तो दूसरी तरफ उन फरियादियों में से भी प्रार्थनापत्रों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिससे तहसील दिवस अब दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। सदर तहसील में हुए तहसील दिवस में मात्र ६० आवेदन पत्र ही आन लाइन किये गये। जिसमें राजस्व विभाग के 14, डूडा की 6 शिकायतें , पुष्टाहार विभाग की 2, समाज कल्याण विभाग की तीन, वि़द्युत विभाग की पांच, विकलांग कल्याण अधिकारी की दो, सर्वे की एक, आपूर्ति विभाग की 12, विकास से सम्बंधी 8, नगर पालिका की दो व पुलिस की 3 शिकायतें आयीं। जिनमें मौके पर सात शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका।
[bannergarden id=”8″]
कायमगंज में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी चेतावनी
मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी मुथू कुमार स्वामी बी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में अथवा इसके अलावा आयी चकरोड, विद्युत, पेयजल, पेंशन, स्वास्थ, मनरेगा आदि से सम्बन्धित आने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का बरीयता के साथ तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। अगर इसमें कोई शिथिलता बरती गयी तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। आज के तहसील दिवस में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी, सीएमओ डा0 राकेश कुमार, डीडीओ प्रहलाद सिंह, वेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल, उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, तहसीलदार सरोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह, कोतवाली पीतम सिंह के अलावा समाज कल्याण अधिकारी, एसडीओ विद्युत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कायमगंज भी मौजूद रहे।