बरसात में रामनगरिया कल्पवासी हुए सराबोर, राउटी उखड़ीं

Uncategorized

road pandal pandal1फर्रुखाबाद: बारशि व तेज हवा से गंगा तट पर कल्पवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जहां एक तरफ बारिश ने ठंड बढ़ा दी वहीं राउटी व कनातें उखड़ जाने से कल्पवासी सराबोर हो गये। वहीं प्रशासन द्वारा लगायी गयी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों की राउटी व टीनशेड़ भी अस्तव्यस्त हो गये। रामनगरिया क्षेत्र में बनाये गये डीएम कार्यालय में पानी भर गया।

बीते दिन से हो रही बारिश ने एक बार फिर सिहरन बढ़ा दी है। सोमवार को भी रुक रुक कर जारी रही बारिश ने जन मानस को प्रभावित कर दिया। रोड पर खचा खच भरे रहने वाले दुपहिया वाहनों की संख्या कम ही दिखी। वहीं बड़े वाहनों की भी रफ्तार कम दिखी। सबसे बड़ी दिक्कत रामनगरिया गंगा तट पर खुले में कल्पवास कर रहे गंगा श्रद्धालुओं को रही। जहां पर खुले में तेज हवा ने झोपड़ी व राउटी इत्यादि को उड़ा दिया। जिससे कल्पवासियों के बिस्तर तक भीगकर सराबोर हो गये। वहीं संतो ंके द्वारा इकट्ठा किया गया कूड़ा व लकड़ियां इत्यादि भी भीग जाने से आग जलाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

प्रशासन द्वारा लगायी गयी मेला परिसर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी की राउटी इत्यादि उखड़ गयी व कहीं कहीं अस्तव्यस्त हो गयी। मेले में बनाये गये जिलाधिकारी कार्यालय में पानी भर गया। जिसे कर्मचारियों द्वारा बाहर निकाला गया।

[bannergarden id=”8″]

वहीं मनोरंजन के लिए लगाये गये झूल व सर्कस इत्यादि भी सूने पड़े रहे। मेले में सर्दी व बारिश की बजह से लोग नहीं आये। वहीं सर्कस इत्यादि के लिए लगायी गयीं राउटी भी अस्तव्यस्त हो गयीं। जिससे अगले दो दिन तक उन्हें सहीं करने में लग जायेंगे। प्रति दिन जहां अन्य दुकानों की अपेक्षा भुने आलू की दुकानों पर काफी भीड़ रहती थी लेकिन सोमवार को आलू की दुकानों पर भी भीड़ ना के बराबर देखने को मिली।