UPTET: हाईकोर्ट के निर्देश पर चल रही काउन्‍सलिग पर रोक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिंहा की ओर से जारी आदेश के अनुपालन में बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों की चल रही काउन्‍सलिंग पर 11 फरवरी तक रोक लगा दी गयी है।
श्री सिंहा ने अपने आदेश में उच्‍च न्‍यायालय इलाहाबाद में योजित आधा दर्जन याचिकाओं पर पारित आदेश का हवाला देते हुए इस आश के आदेश जारी कर दिये हैं। जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा भर्ती प्रक्रिया में कथित रूप से कई खामियों के चलते उच्‍च न्‍यायालय द्वारा रोक लगाई गई।

[bannergarden id=”8″]

गौरतलब है कि राज्य में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही थी। आज से इसके लिए काउंस्लिंग शुरू हो गयी थी। कोर्ट इस पर सुनवाई अगली 11 फरवरी को करेगी। कोर्ट के इस फैसले से करीब 72 हजार शिक्षकों का भविष्य अंधकार में डूबता दिख रहा है।