चवन्नी छोड़ चोरों ने किया कई मकानों का सूपड़ा साफ

Uncategorized

chori1 chori2फर्रुखाबाद: बीती रात शहर क्षेत्र में चोरों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों का माल जेबर साफ कर रफूचक्कर हो गये। एक घर की तिजोरी में तो चोरों ने सिर्फ चवन्नी ही छोड़ी।

जेएनआई द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही एक समाचार प्रकाशित किया गया था कि अगर मुख्य द्वार पर ताला लटका तो चोरी होना पक्की समझें। इस विषय पर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने भी अपनी सहमति जतायी थी और गृहस्वामियों को घर से जाने से पूर्व पुलिस को सूचना देने की बात भी कही थी। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। नतीजन शहर में हुई चोरियों में चोरों ने उन घरों को ही निशाना बनाया जिन घरों के मुख्य द्वार पर ताला लटक रहा था।

शहर क्षेत्र के कादरीगेट बगिया निवासी विधवा विद्यावती पत्नी छविनाथ के घर बीते दिन से ताला पड़ा था क्योंकि विद्यावती के तीन पुत्र झब्बू, पिंटू व विजय बाहर नौकरी करते हैं। विद्यावती घर पर अकेली रहती है। बीते दिन विद्यावती इटावा अपने बहन के पुत्र के शादी समारोह में भाग लेने के लिए गयी थी। मुख्य द्वार पर ताला लटका था। चोरों को उसकी भनक लगी तो उन्होंने मुख्य द्वार के अलावा तीन दरबाजों के ताले तोड़कर अंदर रखे अलमारी खोलकर नगदी जेबर उड़ाये और सिर्फ चवन्नी ही छोड़ गये। परिवारी भतीजे मनोज ने विद्यावती को फोन पर चोरी हो जाने की सूचना दी।

[bannergarden id=”8″]

ऐसी ही एक घटना शहर क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम में हुई। जहां विधवा मुन्नी देवी पत्नी ओमप्रकाश के सूने पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने जमकर तांडव किया। मुन्नीदेवी भी अपनी पुत्रवधू रत्नेश राजपूत व अन्य लोगों के साथ शादी समारोह में गयी। मुन्नीदेवी के पुत्र कुलदीप राजपूत व अतुल राजपूत कानपुर में मेडिकल प्रतिनिधि का काम करते हैं। चोरों ने इनके सूने पड़े घर में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर बक्से इत्यादि को तोड़फोड़ कर लाखों के जेबर व 25 हजार रुपये नगद उड़ा दिये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मुन्नीदेवी के घर से एक बड़ा चाकू बरामद कर लिया। जो चोर आनन फानन में वहीं छोड़ गये थे।

वहीं मदारबाड़ी निवासी नवीनचन्द्र के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी के सम्बंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की।