रामनगरिया मेले में खामियों का अम्बार, पवित्र घाट पर भी नहीं चूके राशन कालाबाजारिये

Uncategorized

vasooliफर्रुखाबाद: पवित्र गंगा तट रामनगरिया में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते खामियों का अम्बार सा दिखायी दे रहा है। गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों से कहीं अवैध वसूली हो रही है तो कहीं राशन कार्डों के नाम पर जमकर गोलमाल किया जा रहा है। रामनगरिया मेले में मेला व्यवस्थापक द्वारा अब तक 5143 राशनकार्ड रजिस्टर में वितरित किये गये हैं लेकिन अभी भी कई संत राशनकार्डों के लिए भटक रहे हैं। वहीं मेला परिसर में लगाये गये 298 नलों में से लगभग 50 नल खराब पड़े हुए हैं।

रामनगरिया मेले में वाहर स्टैंड के नाम पर कल्पवासियों व गंगा श्रद्धालुओं से ठेकेदार अवैध वसूली करने में जुटे हुए हैं। जिससे आये दिन वाहन स्टैंड ठेकेदार से विवाद की स्थिति बनी रहती है। जिसको कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने वाला नहीं है। वाहन स्टैंड पर न ही अब तक कोई लिस्ट इत्यादि लगायी गयी है और न ही किसी को रेट लिस्ट अलग से दिखायी जाती है। लोगों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। वहीं मेला परिसर में कल्पवासियों को मिट्टी का तेल देने के लिए प्रशासन ने राशनकार्ड जारी किये हैं। जिनमें कई ऐसे संतों के नाम भी राशनकार्ड जारी कर दिये गये जो इस समय कल्पवास घटियाघाट तट पर नहीं कर रहे हैं। पुण्य स्थली मानी जाने वाली गंगा तट पर भी लोग हेराफेरी करने में नहीं चूक रहे हैं। फर्जी राशनकार्डों के नाम पर जमकर कैरोसिन की कालाबजारी की जा रही है।

[bannergarden id=”8″]

मेला प्रबंधक संदीप दीक्षित उर्फ बबलू से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक  कुल 5143 राशनकार्ड वितरित किये गये हैं। जिनमें 293 संतों को 5 लीटर मिट्टी के तेल वाले राशनकार्ड व 108 संतों को 10 लीटर वाले राशनकार्ड व 4742 राशनकार्ड अन्य कल्पवासियों को वितरित किये गये हैं।

298 हैण्डपम्प में से 50 खराब
गंगा तट पर प्रशासन द्वारा लगाये गये 298 हैन्डपम्पों में से 50 से अधिक खराब पड़े हैं। जिससे कल्पवासियों को स्वच्छ पानी पीने के लिए काफी दूर दूर तक चलकर जाना होता है। वहीं कई कल्पवासी गंगा का प्रदूषित जल पीकर बीमार भी पड़ चुके हैं। इस सम्बंध में मेला प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि खराब नलों को शीघ्र ही सही करवाया जा रहा है।