फर्रुखाबाद: बीते 31 जनवरी से गायब युवती का शव शुक्रवार को पड़ोसी जनपद कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगियनपुरवा के निकट आलू के एक खेत में मिला था। कन्नौज पुलिस ने मृतक युवती के पैत्रक गांव शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर में पहुंचकर हत्या के सम्बंध में सुराग खंगालने का प्रयास किया।
विदित है कि बीते 31 जनवरी को जब चांदपुर निवासी पिंकी यादव अचानक शौच करने के दौरान गायब हो गयी और उसका शव दूसरे दिन शुक्रवार को रंगियनपुरवा में बरामद हुआ तो उसके पास से एक पर्स व डायरी मिली। प्रश्न इस बात का उठता है कि पिंकी शौच के दौरान आखिर पर्स क्यों ले गयी थी। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। वहीं कन्नौज कोतवाली के एसएचओ एस के अवस्थी व दरोगा विलासचन्द्र ने रविवार दोपहर बाद चांदपुर पहुंचकर मृतक पिंकी यादव के पड़ोसियों से भी पूछताछ की। पुलिस इस बात की भी प्राथमिकता से जांच कर रही है कि आखिर जब पिंकी गायब हुई तो परिजनों ने उसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी। [bannergarden id=”8″]
सूत्रों के मुताबिक 31जनवरी की रात तकरीबन दो से तीन बजे के बीच एक युवती की चीख सुनायी पड़ी जिस पर लोग दौड़कर सड़क पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती को जो भी व्यक्ति ले गया है उसने पहले उसे कहीं छुपा दिया और देर रात में उसे लेकर कन्नौज पहुंचा जहां उसकी हत्या की गयी। वहीं पिंकी का अंतिम संस्कार करके लौटे उसके परिजनों में भी आपसी तनाव देखा गया। बड़े भाई सचिन व रवी में आपस में काफी देर तक झगड़े की स्थिति बनी रही। रवी अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। जिस पर आरोप था कि उसने दो लोगों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया था। वहीं मृतक पिंकी यादव के सम्बंध गांव में कई लोगों से होने व आनर किलिंग को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। कन्नौज पुलिस ने बीते दिन ही नामजद आरोपी शरद कटियार पुत्र जगवीर को फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस को हिरासत में लेने को कहा था। पुलिस ने शरद को हिरासत में ले रखा है लेकिन अभी तक कन्नौज पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेने के लिए नहीं पहुंची। चांदपुर से ही तफ्तीश कर वापस लौट गयी।
इस सम्बंध में कन्नौज कोतवाली के प्रभारी संतोष अवस्थी ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए एक टीम फर्रुखाबाद भेजी गयी है। जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया में की गयी जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस आनर किलिंग की बात पर भी तफ्तीश कर रही है।