घटिया भवन निर्माता शिक्षकों के खिलाफ हो कार्यवाही

Uncategorized

teacherफर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित एक विद्यालय में आयोजित की गयी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वैनर तले अध्यापकों की बैठक मेें मुख्य रूप से जनपद के घटिया भवन निर्माता शिक्षकों पर कार्यवाही के बिन्दु पर भी चर्चा होती रही। शिक्षकों ने मांग की कि जनपद के घटिया व अमानक भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने जनपद में घटिया भवन निर्माण होने पर खासी चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ अध्यापकों द्वारा अच्छी धन उगाही के चक्कर में मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। अध्यापक को राष्ट्र निर्माता होना चाहिए न कि भवन निर्माता। उन्होंने कहा कि अध्यापक का काम बच्चे के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है। जिसे छोड़कर कुछ तथाकथित अध्यापक घटिया भवन निर्माण कराकर विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं। [bannergarden id=”8″]

बैठक में कहा गया कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य के साथ-साथ दायित्व को भी पूर्ण करना चाहिए। जिससे समाज को नई दिशा मिल सके। इस दौरान कहा गया कि अध्यापकों को वर्षों से बकाया अवशेष प्रदान नहीं किये गये हैं। न ही लेखा विभाग में बिल रिसीव किये जाते हैं। न ही वर्षों से लेखा पर्ची प्राप्त करायी गयी। इसकी भी जांच विभाग को मुख्य रूप से करानी चाहिए। संगठन ने मांग की कि एक वर्ष से रसोइयों तथा कन्वर्जन कास्ट का भुगतान नहीं किया गया। जिनका भुगतान शीघ्र कराया जाये। विभाग के ब्लाक लिपिकों को ब्लाक मुख्यालय पर बैठाया जाना चाहिए।
इस दौरान मृतक आश्रित शिक्षक दीपक शर्मा व मोहन दुबे ने अपना प्रशिक्षण शीघ्र कराये जाने की मांग की। कार्यक्रम में आर सिंह कश्यप, संजय सिंह, दिवाकरनंद दुबे, जमील अहमद, विनीत दीक्षित, असलम मिर्जा, आशुतोष उपाध्याय, मनीश मिश्रा, छोटे सिंह सोमवंशी, राजीव मिश्रा, रेखा कुमारी आदि मौजूद रहे।