फर्रुखाबाद : प्रदेश में टीईटी व बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मांगे गये आवेदनों में फर्रुखाबाद में 400 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराने के लिए कट आफ मैरिट जारी की गयी है। जारी कट आफ मैरिट में 400 अभ्यर्थियों में अब तक 48 फर्जी अभ्यर्थी चिन्हिंत कर लिये गये हैं।
जनपद फर्रूखाबाद में बी0एड एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण 400 अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग के लिए सूची जारी की जा चुकी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा बी0एड/टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आवेदन सूची में कमियों की समीक्षा की गयी है। सूची का गहन परीक्षण किया गया है, उक्त सूची में उपलब्ध आकडों, पूर्णांक/प्राप्तांक का अध्ययन किया गया, जिससे प्रथम द़ष्टया 48 अभ्यर्थियों को संदिग्धता में रखा गया है। समीक्षा में अब तक ४८ अभ्यर्थी फर्जी डाटा इंट्री करने वाले चिन्हिंत कर लिये गये हैं। जिनमें 7 फार्म ऐसे है, जिनके नाम गलत है या विकलॉगता की श्रेणी में भरे गये है, जो सामान्य सूची में दर्ज है जिनके द्वारा अंकित सूचनाऍ फर्जी प्रतीत होती है। 3 अभ्यर्थी ऐसे है, जिनके नाम डबल अंकित किये गये है। 38 आवेदन ऐसे हैं जिनके पूर्णाकं प्राप्तांक के बराबर है या अधिक हैं, जो पूर्णतया संदिग्ध है।
[bannergarden id=”8″]
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने बताया कि सूची का अवलोकन करने से प्रतीत होता है कि अधिकांश फर्जी आवेदन सामान्य कैटेगरी में पाये गये है, ऐसा प्रतीत होता है कि रैंक बढाने के उददेश्य से यह आवेदन भरे गये हैं।