फर्रुखाबाद : समाजवादी पार्टी मुखिया द्वारा खांटी समाजवादी सतीश दीक्षित एडवोकेट को श्रम संविदा बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने के साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने के बाद जनपद में 29 जनवरी से ही स्वागत समारोहों का दौर जारी है। जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ ही अन्य संगठनों में भी काफी हर्ष है। स्वागत समारोह में अधिवक्ता भी पीछे नहीं रहे, शुक्रवार को अधिवक्ताओ ने कैबिनेट मंत्री श्री दीक्षित के कचहरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। [bannergarden id=”8″]
सतीश दीक्षित को समाजवादी पार्टी में श्रम संविदा बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने के साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने से जनपद के वकीलों में हर्ष की लहर है। पेशे से अधिवक्ता मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को श्री दीक्षित जब अपने साथी वकीलों से कचहरी स्थित उनकी चेम्बर पर ही मिलने पहुंच गये तो वकील गदगद हो गये। सबसे पहले श्री दीक्षित बार एसोसिएशन सभागार में पहुंचे जहां पर बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया व अन्य वकीलों ने उनका फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद श्री दीक्षित अपने साथी वकीलों से उनके चेम्बरों पर ही मिलने पहुंच गये। जहां पर मंत्री को देखकर अधिवक्ता फूले नहीं समाये। श्री दीक्षित ने कहा कि वह मंत्री बनने के बाद भी अपने अधिवक्ता भाइयों से उसी प्रकार मिलेंगे जिस प्रकार पहले मिलते रहे हैं। इस दौरान आदिल कामरान, धर्मवीर गौतम, प्रगति देव पाण्डेय, अरुण मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।