अखिलेश के मंत्री का लोकायुक्त के यहाँ खुला खाता, होगी जाँच

Uncategorized

लखनऊ : पूर्व की बहुजन समाज पार्टी के कई मंत्रियों की शिकायत लोकायुक्त एन के मल्होत्रा को मिली उनके द्वारा की गयी जाँच में ये शिकायतें सही भी मिली और तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इनपर चाबुक भी चलाया| पूर्व के कई मंत्री जब दोषी पाए गए तो उनको माया ने न सिर्फ पद से हटे बल्कि टिकट भी काट दिया वहीँ अब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री है अखिलेश यादव और अखिलेश मंत्रिमंडल के कद्दावर सदस्य होमगार्ड, व्यावसायिक शिक्षा मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी की शिकायत लोकायुक्त से की गई है| ये शिकायत कसया तहसील के मैनपुर गाँव के राजेश राय ने की है। राजेश का आरोप है कि मंत्री ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करवाया और अपने करीबियों को अपनी विधायक निधि से पैसा दिया है|
BRAHM SHANKAR TRIPATHI
राजेश ने शपथ पत्र दे कर जो शिकायत कि है उसके मुताबिक मंत्री ब्रह्माशंकर ने अपने रसूख के बल पर ग्राम सभाओं की भूमि अपनी कई संस्थाओं के नाम करा ली हैं। आरोप है कि मंत्री ने कुशीनगर में अनरुधवा में करोड़ों कि जमीन हथिया ली है| सिर्फ इतना ही नहीं भैसहां ग्राम सभा की जमीन मंत्री ने परमेश्वर महाविद्यालय नौतन हथियागढ़ के नाम दर्ज करा ली है। राजेश ने इनके साथ ही 1 दर्जन जमीनों के कब्जे की जानकारी अपने शपथ पत्र में दी हैं| [bannergarden id=”8″]

इसके साथ ही राजेश ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से 1.46 करोड़ स्वयं की संस्थाओं को दे दिए। राजेश ने अपनी शिकायत में कहा कि मंत्री ने इसके साथ ही करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनायीं है।

बहरहाल अब यदि लोकायुक्त जाँच में मंत्री दोषी पाए जाते हैं तो अखिलेश क्या कदम उठाते हैं इसी पर सबकी नज़र होगी| यहाँ ये भी देखने वाली बात है कि अभी सपा सरकार को एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ और उनके मंत्री पर गंभीर आरोप लगे ऐसे में विरोधी दल खासकर बसपा ये मौका हाथ से जाने नहीं देगी और उसके सीधे निशाने पर अखिलेश होंगे क्योंकि बसपा सरकार के दौर में सपा ही सबसे अधिक मुखर थी मायावती के खिलाफ|

यहाँ ये भी जान लेना आवश्यक है कि पिछले कई दिनों से सपा सुप्रीमो मुलायम अपने मंत्रियों को नसीहतें दे रहे थे सुधरने कि लेकिन लगत है कि कोई सुधरने को तैयार ही नहीं|