फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से चोरी किये गये एक ट्रैक्टर को वायरलेस पर सूचना प्रसारित किये जाने के बाद कमालगंज थाना पुलिस ने पकड़ तो लिया लेकिन पुलिस अब गुडवर्क के इंतजार में मामले को और संगीन बनाने के प्रयास में जुटी है। [bannergarden id=”8″]
बीते सोमवार की रात को थाना मऊदरवाजा पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अमिलापुर से एक न्यू हालैण्ड टैªक्टर चोरी करके ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित की गयी। सूचना मिलने पर शहर की पुलिस सक्रिय हुई। मऊदरवाजा पुलिस ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी लेकिन कोहरा अधिक होने की बजह से वह उसको पकड़ नहीं पायी तो मामला कमालगंज थाने के सुपुर्द किया गया। कमालगंज थाना पुलिस ने सोमवार रात हालैण्ड टैªक्टर सहित दो को हिरासत में ले लिया। जिसमें एक महिला भी है। महिला का नाम संगीता बताया गया है। इधर ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद मऊदरवाजा थाने से सूचना ट्रैक्टर मालिक को दी गयी है। लेकिन ट्रैक्टर मालिक थाने में पहुंचकर ट्रैक्टर से सम्बंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। [bannergarden id=”8″]
सूत्रों से मिली जानकारी कमालगंज पुलिस ने शेखपुर से एक युवक को पिस्टल व तमंचा, दो दर्जन कारतूस सहित पकड़ा है। लेकिन इस सम्बंध में पुलिस कुछ भी बताने से मुकर रही है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक ने यह कबूल किया है कि उसने ट्रैक्टर खरीदते समय ऐजेंसी पर कम पैसे का भुगतान किया था जिस बजह से एजेंसी से उसे रजिस्ट्रेशन व बीमा के कागजात नहीं दिये गये। जिस कारण ट्रैक्टर मालिक अपने होने का दावा नहीं कर सका।
वहीं थानाध्यक्ष कमालगंज नन्हेंलाल यादव ने घटना की पुष्टि तो की लेकिन इस सम्बंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इससे यह तो सिद्ध होता है कि पुलिस बनावटी ही सही कोई खुलासा करने की फिराक में है।