कानपुर: बीएड की प्रवेश परीक्षा में रैंक कम आने से आहत एक छात्रा ने बीती देर शाम फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पड़ोसियों की से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्रा-4 निवासी रामप्रकाश गुप्ता एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चें हैं। उनकी बड़ी बेटी सपना (21) पढ़ने में बहुत तेज थी। इस वर्ष उसने बीएड का फार्म भरा था। पढ़ाई में तेज होने के कारण उसे बीएड में अच्छी रैंक आने की उम्मीद थी। लेकिन काफी मेहनत से पढ़ाई करने के बाद भी उसकी रैंक कम आयी।
जिससे सरकारी विद्यालय में प्रवेश न मिल पाने का उसे काफी दुख था। लेकिन घर वाले उसके दुख को भांप न सके। पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम कोचिंग पढ़ाने के लिए जाने के बहाने सपना घर के ऊपर वाले कमरे में गयी। जहां उसने कमरे का दरवाजा बंद करके पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।
जिसे मां ने देखा तो चीख पड़ी। मां की चीख सुनकर आस-पास के लोग भी दौड़कर वहां पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ कर सपना को बाहर निकाला। परिजन उसे फौरन एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को देदी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका के परिजनों से मामले की पूंछतांछ की। बर्रा थानाध्यक्ष ने बतायाकि सपना के घर की माली हालत ठीक नहीं थी।
बीएड में रैंक कम आने की वजह से उसे सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं मिलता। जिस वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।