पटना| भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलनरत गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे मंगलवार की शाम बिहार के पटना जिले में पहुंचेंगे। वह महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 30 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनतंत्र रैली में भाग लेंगे। पटना आने के बाद अन्ना कदमकुआं स्थित जयप्रकाश नारायण कुटिया में ठहरेंगे।
अन्ना टीम के एक कार्यकर्ता ने बताया कि इस रैली में पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह, किरण वेदी, संतोष भारतीय, गिलानी कतार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी पंचम लाल सहित देश के जाने-माने चिंतक, बुद्धिजीवी, समाजसेवी सहित हजारों युवाओं के भाग लेने की सम्भावना है। [bannergarden id=”8″]
रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। अन्ना की टीम ने पटना के करीब सभी महाविद्यालयों में पहुंचकर वहां के छात्र-छात्राओं से रैली में भाग लेने का आग्रह किया। कई स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चे भी सामाजिक कार्यकर्ता हजारे की रैली में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं। इस रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन द्वारा सोमवार को पटना में एक रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो में शामिल लोगों ने जगह-जगह रुक कर लोगों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया। इस रैली का राज्य के करीब-करीब सभी छात्र संगठनों ने समर्थन किया है।