फर्रुखाबाद : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कलक्ट्रेट में धरना देकर सरकारी तंत्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया गया। भाकियू नेताओ ने मांग रखी की भाकियू नेता की हत्या के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाये। भूमि पर कब्जा न दिलाये जायें, दबंगों के उत्पीड़न से लोगों को बचाया जाये। राशन की घपलेबाजी रोकी जाये। बिजली विभाग के फर्जीवाड़े पर भी निशाना साधा। सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार से वार्ता में समस्याओं को त्वरित हल किए जाने की सहमति पर धरना समाप्त हुआ।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत, संजय गंगवार, राजेश सिंह, राममोहन दीक्षित, मोनू जोशी, सूरजपाल सिंह सहित कई नेताओं की एडीएम केके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, एएसडीएम रामअभिलाष, सीओ सिटी वाईपी सिंह के साथ समस्याओं पर वार्ता हुई। विरासत दर्ज करने में कानूनगो के रिश्वत मांगने पर उसे हटाने के निर्देश दिए गए। नरसिंहपुर गांव में फर्जी कार्डधारकों को दिखाकर राशन का घपला किए जाने की तत्काल जांच कराने का फैसला लिया गया। हर समस्या पर संबंधित विभाग के अधिकारी से मोबाइल पर वार्ता कर समस्या हल करने के निर्देश दिए गए। [bannergarden id=”8″]
कुम्हरौर के भाकियू नेता रामवीर के हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी, रुदायन में भारत सिंह के खेत में दबंग का दरवाजा बंद कराने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की सहमति बनी। अधिकारियों से समस्या के एक-एक बिंदु पर वार्ता कर हल कराने के प्रयास किये गये। भाकियू नेताओं ने कासिमपुर तराई में किसानों की पैतृक भूमि से दबंगों का कब्जा हटवाने, कायमगंज कटरी की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर गांवों को भूमि दिए जाने, बिजली की जर्जर लाइनों को बदलने व फर्जी बिलिंग रोकने, इंदिरा आवास में घपले की जांच कराने की मांग की गई।