12 सितम्बर से फर्रूखाबाद होकर चलेंगी मरूधर सहित एक दर्जन ट्रेने

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद: पनकी स्टेशन पर नाॅन इण्टर लाॅकिंग कार्य चलने के चलते बीते 13 दिन तक मरूधर सहित लम्बी दूरी की एक दर्जन ट्रेनें फर्रूखाबाद स्टेशन से होकर गुजरेंगी।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के पनकी स्टेशन पर नाॅन इण्टर लाॅकिंग कार्य आगामी 12 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चलेगा| इसके चलते कानपुर सेन्ट्रल से गुजरने वाली मरुधर एक्सप्रेस सहित एक दर्जन लम्बी दूरी की गाड़ियों को फर्रुखाबाद से गुजारने की व्यवस्था की गयी है| मिली जानकारी के अनुसार कानपुर सेन्ट्रल-टूण्डला-आगरा-मथुरा के बीच प्रतिदिन चलने वाली पटना-कोटा 13237 व 13239,13238 व 13240 मार्ग परिवर्तित करके कानपुर सेन्ट्रल से फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होते हुये अच्छनेरा तक चलेगी
इसी तरह वाराणसी-जोधपुर के मध्य प्रतिदिन 14853 व 14863,14865 कानपुर सेन्ट्रल-टूण्डला-आगरा फोर्ट-बांदीकुई होकर चलने वाली मरूधर एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है| अब ये गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग से चलायी जायेगी। जोधपुर से वाराणसी के लिये बांदीकुई-आगरा फोर्ट-टूण्डला-कानपुर सेन्ट्रल होकर चलने वाली 14854 व 14864 व 14866 मरूधर एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित करके मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते से चलाया जायेगा।
कानपुर पनकी रेलवे स्टेशन पर नाॅनइण्टरलाॅकिंग की कार्य अवधि में कानपुर सेन्ट्रल-टूण्डला-गाजियाबाद के रास्ते से चलने वाली 22433 दो साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 15,18 व 22 सितम्बर को मार्ग परिवर्तित करके शिकोहाबाद-फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते गाजीपुर सिटी-आनन्द बिहार के बीच चलेगी। आनन्द बिहार-गाजीपुर सिटी दो साप्ताहिक सुपरफास्ट 22434 गाजियाबाद-टूण्डला-कानपुर सेन्ट्रल का रेलमार्ग परिवर्तित करके शिकोहाबाद-फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते आगामी 14,17 व 21 सितम्बर तक चलेगी। जिससे कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-शिकोहाबाद आदि स्टेशनों के रेलयात्रियों को आवगमन का लाभ मिलेगा|