विद्यालय भवन प्रभारी के विरुद्व एफआईआर के आदेश

Uncategorized

1r x y फर्रुखाबाद: गढ़िया ढिलावल के नव निर्मित पूर्व प्राथमिक विद्यालय के भवन का छज्जा गिरने से बच्चों के घायल हो जाने पर परिजनों के आक्रोष को देखते हुए मौके पर पहुंचे प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी आईपी पाण्‍डेय ने भवन प्रभारी के विरुद्व एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दे दिये हैं।

गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विनीता राठौर के पति महेश राठौर प्रातः आठ बजे झण्डा ठीक करने के लिए सीढ़ी से विद्यालय की छत पर चढ़े थे तभी अचानक छज्जा गिरने से स्कूली छात्र दबकर घायल हो गये और अध्यापिका के पति महेश को भी चोटें लगीं। ग्रामीणों के हंगामें पर पहुंचे प्रभारी डीएम मुख्य विकास अधिकारी आईपी पाण्डेय ने इस सम्बंध में जांच पड़ताल की और बीएसए भगवत पटेल से सम्बंधित भवन प्रभारी प्रदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने आदेश दिये। प्रदीप सेंगर प्राथमिक विद्यालय अदिउली में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। मूल रूप से जनपद फतेहपुर के निवासी प्रदीप सेंगर पूर्व प्रधान राजीव सिंह के रिश्तेदार भी बताये गये हैं। प्रदीप कमालगंज में क्रीड़ा अध्यापक का काम भी देख रहे हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक विनीता राठौर ने बताया कि जिस समय छज्जा गिरा, उस समय भवन प्रभारी मिष्ठान लेने के लिए गये थे, सूचना पर वह विद्यालय पहुंचे लेकिन भीड़ बढ़ने पर फरार हो गये।

[bannergarden id=”8″]

गांव के प्रधान वेदराम ने बताया कि भवन निर्माण के लिए तकरीबन 6 माह पूर्व आठ लाख पांच सौ रुपये उसके हस्ताक्षर से निकाले गये थे। जिसके बाद भवन प्रभारी प्रदीप सेंगर ने निर्माण शुरू करा दिया। भवन में अमानक तरीके से काम हो रहा था। जिसका विरोध भी किया गया। लेकिन पूर्व प्रधान के रिश्तेदार होने की धमकी दे दे कर प्रदीप घटिया निर्माण कराता रहा। वर्तमान प्रधान वेदराम ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी से भी लिखित रूप से शिकायत की। जिसकी जांच चल रही है। जांच चलती रही और स्कूल गिर गया।

मौके पर मौजूद विद्यालय भवन में पुताई का काम कर रहा जसमई निवासी द्वारिका पुत्र तुलसी ने बतया कि वह बीते शुक्रवार को पुताई करते समय छज्जा टूटने से गिर गया था। इसकी जानकारी उसने भवन प्रभारी को दी थी। वह 21 जनवरी से भवन में पुताई का काम कर रहा है। मौके पर मौजूद लोग बच्चों के स्कूल में दबने से नाराज होकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने दिखाया कि स्कूल जगह जगह से चटका हुआ है। घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग में लायी जा रही है।

मौके पर पहुंचे होमगार्ड व पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह ने घटिया निर्माण सामग्री पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क हो या भवन सभी घटिया निर्माण से बनाये जा रहे हैं। भवन प्रभारी अच्छी कमाई के चक्कर में मासूमों को मौत के मुहं में धकेलने से कतई परहेज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने घायल बच्चों के परिजनों से भी बात की और कड़ाई से भवन की जांच कराने के निर्देश बीएसए को दिये हैं।

इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने बताया कि आरोपी प्रदीप सेंगर के विरुद्व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर होमगार्ड व पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव भी पहुंचे और उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से घायल हुए बच्चों को मुआवजा देने के निर्देश भी दिये हैं। पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के अलावा सीएमओ डा0 राकेश कुमार, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव भी पहुंचे।