फरवरी से विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप

Uncategorized

लखनऊ : शासन की मंशा है वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर प्रदेश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को फरवरी माह से लैपटॉप बंटने शुरू हो जाएं। शुक्रवार को शासन ने एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को लैपटॉप की आपूर्ति के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने का आदेश जारी कर दिया। शासनादेश के अनुपालन में यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने एचपी इंडिया को 15 लाख लैपटॉप की आपूर्ति के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया है।

 – यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने एचपी को जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट

Free laptop
Free laptop

लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के 15 दिन के अंदर कंपनी को परफार्मेन्स गारंटी जमाकर यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने होंगे। लैपटॉप खरीदने के लिए शासन ने यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन को क्रय एजेंसी नामित किया है। शासनादेश में यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि एचपी लैपटॉप की संपूर्ण मात्रा की आपूर्ति रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) बिड में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार करे। आरएफपी बिड की शर्त के मुताबिक कंपनी को आपूर्ति किये जाने वाले कुल लैपटॉप की संख्या का पांच प्रतिशत यानी 75,000 लैपटॉप की सप्लाई दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू होने की तिथि से 60 दिनों में करनी होगी।

राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शुमार लैपटॉप वितरण योजना में पहले ही देर होने के कारण शासन अब लैपटॉप का वितरण जल्दी से जल्दी शुरू करना चाहता है। शासन स्तर पर भी तय हो चुका है कि लैपटॉप वितरण का आगाज डॉ.राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के तहत चुने गए गांवों से किया जाए। एचपी को पहली खेप के तौर पर 75,000 लैपटॉप 60 दिन में मुहैया कराने हैं। सूत्रों का कहना है कंपनी इसके आधे लैपटॉप अगले महीने में मुहैया करा देगी जिससे कि फरवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते से लैपटॉप बंटने शुरू हो जाएं। लैपटॉप की आपूर्ति व वितरण तहसील स्तर पर किया जाना है। लिहाजा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी डीएम से तहसील पर लैपटॉप की आपूर्ति के स्थल और डिलिवरी लेने के लिए नामित अफसर का ब्योरा मांगा है।