फर्रुखाबाद : वकीलों द्वारा आये दिन कचहरी में धरना प्रदर्शन को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ ईश्वरीय प्रसाद ने वरिष्ठ अधिवक्ताओ के साथ बैठक कर उनकी समस्याओ पर मंथन किया। जिसके बाद अधिवक्ताओ ने मांग रखी की उनकी समस्याओ का यदि हल हो जाये तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
जनपद में आये दिन वकीलों द्वारा हंगामा व अन्य विवाद के चलते प्रशासन काफी चिंतित है। शुक्रवार को बारावफात की छुट्टी न किये जाने से वकीलों ने जमकर कचहरी परिसर में गदर काटा व नारेबाजी की। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद ने अधिवक्ताओ की समस्याओ को स्थाई रूप से निबटाने के लिए कलेक्ट्रेट में एक मीटिंग बुलायी। जिसमें बार एसोसएशन के अध्यक्ष विपनेश सक्सेना व महासचिव संजीव पारिया, उपाध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित ने कहा कि उन्हे कोई समस्या नहीं है। [bannergarden id=”8″]शुक्रवार को पूरे देश में वारावफात की छुट्टी मनायी जा रही है लेकिन यहां पर छुट्टी नहीं की गयी। जिसकी उन्होंने मांग रखी थी। जिस पर सीडीओ ने कहा कि आप अपनी सभी समस्यायें लिख कर दें, जिनका निस्तारण करवाया जायेगा। जिसके बाद अधिवक्ता सहमत हो गये और उन्होंने कहा कि वह अपनी समस्यायें लिख कर दे देंगे। यदि समस्याओ का हल हो जाता है तो उन्हें फिर कोई दिक्कत नहीं है। बैठक में एडीएम कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व अन्य अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।