फर्रुखाबाद : मौसम साफ होते ही आलू किसानों ने खुदाई तेज कर दी है। सातनपुर मण्डी में आलू अधिक आ जाने से आलू भाव में गिरावट आनी शुरू हो गयी है। जिससे किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों हुई बारिश के बाद खेतों में अधिक नमी हो जाने से आलू की खुदाई मंद पड़ गयी थी। लेकिन अब आलू खेतों में नमी की मात्रा ठीक होने व मौसम साफ हो जाने की बजह से खुदाई में तेजी आ गयी है। वहीं कुछ किसान अभी भी आलू खोदकर गेहूं बोने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिसके कारण आलू की इस समय भराभर खुदाई चल रही है। लेकिन जो भी आलू अभी खोदा जा रहा है सीधा आलू मण्डी में ही आ रहा है। अभी आलू में उस तरीके की मजबूती नहीं आयी है जोकि किसान इसे ढेर इत्यादि लगाकर स्टोर कर सके। वहीं आलू भंसारियों ने भी अभी आलू को खरीदना शुरू नहीं किया है। जिससे आलू के भाव में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को सातनपुर मण्डी में आलू का भाव गिरकर 435 रुपये प्रति कुन्तल रह गया। वहीं अच्छे सफेद आलू का भाव 481 व छट्टा आलू 535 तक में व्यापारियों ने खरीदा। लाल आलू की मांग अधिक व आवक कम होने से 635 रुपये प्रति कुन्तल तक बिका।
[bannergarden id=”8″]
माना जा रहा है कि किसान अभी भी आलू खोदकर गेहूं की बुबाई में जुटे हुए हैं जिससे मण्डी में आलू ज्यादा आ रहा है। अभी जो आलू खोदा जा रहा है उसको ज्यादा दिनों तक रोका नहीं जा सकता। जिससे किसान सीधा मण्डी में ही आलू को ला रहा है। वहीं माना जा रहा है कि मौसम यदि चार छ: दिन सही रहा तो आलू में मजबूती आ जायेगी। जिसके बाद आलू किसान आलू खोदकर ढेर लगाना शुरू कर देंगे हो सकता है उसके बाद आलू भाव में सुर्खी आ जाये।