जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान बंद रखें विद्युत सप्लाई: एसडीएम

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): बारावफात पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर कमालगंज थाना में शांति कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने निर्देश दिये कि जुलूस के दौरान विद्युत सप्लाई बंद रखी जाये। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सुअर पालकों को भी निर्देश दिये  िकवह अपने जानवर पूरे दिन बंद रखें।

मोहम्मद साहब की पैदाइस के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के लिए थाना कमालगंज में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में नागरिकों ने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्यायें रखीं। नागरिकों ने मांग की कमालगंज जनता इंटर कालेज में क्षेत्र के भारी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। जिसमें शांति व्यवस्था के लिए फोर्स की व्यवस्था करायी जाये। जिसके साथ ही जुलूस के दौरान विद्युत सप्लाई को भी बंद कराया जाये जिससे कोई घटना न हो पाये। [bannergarden id”8″]जिस पर सीओ अमृतपुर विजय बहादुर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रखने का आश्वासन दिया। वहीं एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि सप्लाई व्यवस्था बंद करा दी जायेगी वहीं उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों को सफाई व्यवस्था चाक चौबंध रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी सुअर पालक अपने जानवरों को खुला नहीं छोड़ेगा यदि किसी ने खुला छोड़ा तो उसके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान थानाध्यक्ष नन्हेंलाल यादव, सपा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश हलवाई, जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मुवीन, बिल्लू श्रीवास्तव, मास्टर महमूद अली, दिलशाद प्रधान, डा0 मनोज यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कृष्ण कुमार शंखवार सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।