कालाबाजारी के लिए जा रही एक ट्रैक्टर पंजीरी पकड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम उखरा में कालाबाजारी के लिए ले जायी जा रही पंजीरी को एसडीएम के निर्देश पर एडीओ आईएसबी व सीडीपीओ ने फोर्स के साथ जाकर पकड़वा लिया। पंजीरी लेकर जा रहे चार लोग मौके से फरार हो गये। पंजीरी को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

जनपद में पंजीरी कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बच्चों व गर्भवती महिलाओं को खिलायी जाने वाली अधिकांश पंजीरी पशुओं का आहार बना हुआ है।  हकीकत को यदि माना जाये तो विभाग द्वारा भेजी जाने वाली 20 प्रतिशत भी पंजीरी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों व युवतियों को नहीं दी जा रही है। पंजीरी विकासखण्ड स्थित गोदामों से सीधी कालाबाजारी के लिए पशु मालिकों व अन्य लोगों को बेच दी जाती है। बुधवार को नबावगंज क्षेत्र के ग्राम उखरा के लिए एक ट्रैक्टर में भरकर पंजीरी ले जायी जा रही थी। जिसकी सूचना किसी ने एसडीएम कायमगंज राकेश कुमार पटेल को दे दी। एसडीएम ने पंजीरी को तत्काल कब्जे में लेने के बीडीओ को निर्देश दिये। बीडीओ रामजुगन भारती ने एडीओ के एन चौधरी व सीडीपीओ मनीश चौरसिया को ट्रैक्टर रोक कर कब्जे में लेने को कहा। जिस पर बीडीओ व सीडीपीओ ने पुलिस के साथ मौके पर जाकर ट्रैक्टर को रुकवा लिया।
[bannergarden id=”8″]
ट्रैक्टर पर पंजीरी लादकर ले जा रहे उखरा निवासी मनोज, दिलीप, बॉबी, शंकर कूदकर भाग गये। एसआई देशराज शुक्ला ने ट्रैक्टर चालक धर्मबीर निवासी उखरा को गिरफ्तार कर पंजीरी भरे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।