युवा व्यापारियों ने मनायी सुभाषचन्द्र बोस की 116वीं जयंती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला युवा उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट की ओर से जिला उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में सुभाषचन्द्र बोस की 116वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ के सामने महापुरुष सुभााषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

सुभाषचन्द्र बोस की 116वीं जयंती के अवसर पर मोहित गुप्ता ने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना करके अंग्रेजों के छक्के छुड़वाकर भारत को आजादी दिलवायी। दीपक राठौर ने कहा कि महापुरुष सुभाषचन्द्र बोस युवा शक्ति के प्रतीक थे। जिला मंत्री तनु कुदेशिया ने कहा कि युवाओं को उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। मो0 यूनुस ने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी असली नायक थे। इस दौरान अमन पाल, सौरभ श्रीवास्तव, राजू राठौर, प0 विशाल शुक्ला, रमन कटियार आदि मौजूद रहे।

वहीं बद्री विशाल कालेज में सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर कालेज के प्राचार्य व तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेता जी के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए युवाओं को आज आगे बढ़ना चाहिए। तभी देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।